बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लक्ष्य लिंग अनुपात में सुधार : बीना तिवारी
देवरिया, 28 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के चौरी कार्यालय पर रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक हुई। इसमें महिला मोर्चा की क्षेत्रीय संयोजक बीना तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा, और शिक्षा को सुनिश्चित करना है। इस योजना का एक प्रमुख लक्ष्य लिंग अनुपात में सुधार करना और भ्रूण हत्या को रोकना है।
बीना तिवारी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से भारत सरकार का लक्ष्य है कि हर बेटी सुरक्षित और शिक्षित हो, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बना सकें। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के प्रति होने वाले भेदभाव और नकारात्मक रवैये को समाप्त करना है। इस योजना के तहत, लड़कियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है।
क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से ना केवल बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इस योजना की शुरुआत पहले 2014-15 में साै जिलों से हुई थी, और 2015-16 में इसे एकसठ और जिलों में विस्तार किया गया। अब यह योजना पूरे देश के हर जिले में लागू है।
कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2024 को नए रूप में प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा तथा संचालन जिला मंत्री निर्मला गौतम ने किया ।
इस दौरान महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, महामंत्री रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, जिला मंत्री डा हेमंत मिश्रा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती शर्मा, अर्चना पांडे, आराधना पांडे, निशा तिवारी, सीमा जायसवाल, राजकुमारी देवी, किरण शर्मा, विनीता त्रिपाठी, आशा ओझा, प्रमिला पांडे, संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश