नया साल से पूर्व ही बांकेबिहारी मंदिर में बढ़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

 


मथुरा, 27 दिसम्बर(हि.स.)। मंदिरों की नगरी में वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव शनिवार से नजर आने लगा है। भीड़ को देखकर बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिर के कई सेवायत अपने शिष्यों समेत अन्य लोगों को नए साल में वृंदावन न आने का सुझाव दे रहे हैं। वृंदावन नगर में रहने वाले लोग भी अपने रिश्तेदारों को नए साल के मौके पर वृंदावन आने से रोक रहे हैं। यहां आओगे तो फंस जाओगे।

शनिवार को बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव निरंतर देखा गया। वजह थी कि आज सरकारी अवकाश था और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण भीड़ और बढ़ सकती है। बांके बिहारी मंदिर और आसपास की गलियों में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिसकर्मियों से श्रद्धालुओं की नोक झोंक होती देखी जा रही है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के रास्ते में गायों के घूमने से श्रद्धालु भयभीत नजर आ रहे हैं। यदि कोई गाय बिदक गई तो ऐसी अफरा तफरी मचेगी कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उधर, पूर्व सभासद तुलसी स्वामी कहते हैं कि उन्होंने तो अपने रिश्तेदारों के साथ अन्य लोगों को नए साल में वृंदावन न आने की सलाह दी है। उन्हेंनि कहा कि इस समग भीड़ इतनी अधिक है कि यहां रहने वाले लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार