बहन के घर फंदे से झूला इटावा का भाई, मौत

 


फिरोजाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत गांव असुआ स्थित बहन के घर रह रहा भाई शुक्रवार को कमरे में पंखे में फंदा लगाकर झूल गया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

जनपद इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के परसुआ निवासी साबिद (19) पुत्र इशफाक थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत गांव असुआ निवासी अपने जीजा गुलशन के घर पर पर दो दिन पूर्व आया था। शुक्रवार को युवक की बहन ने दूसरी मंजिल पर खिड़की से झांक कर देखा तो युवक दुपट्टे का फंदे पर पंखे पर झूल रहा था। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के जीजा गुलशन ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारने के लिए कुंडी को तोड़ा। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।

थाना पुलिस का कहना है घटना की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़