सतत् अभ्यास से संस्कृत भाषा का परिमार्जन सम्भव - दिनेश मिश्र

 


इटावा,10 मई (हि.स)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत अप्रैल मासीय बारह दिवसीय संस्कृत शिक्षण शिविर केंद्रों का समापन आभाषिक पटल पर सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र ने कहा कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की विशिष्ट योजना है । इस योजना के तहत जनपद ही नहीं ग्रामीण स्तर पर संचालित होकर पूरे प्रदेश में संस्कृत का प्रचार प्रसार हो रहा है। सरल सस्कृत भाषा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त सतत् अभ्याास अपेक्षित है। जिससे व्यवहारिक रूप से संस्कृत भाषा का परिमार्जन होता रहे।

प्रशासनिक अधिकारी डॉ जगदानन्द झा ने कहा कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना संस्कृत भाषा में व्यवहारिकता प्रदान करने में कारगर सिद्ध हो रही है। अतः जहां भौतिक कक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं, समाज के सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए। योजनाप्रमुख श्री भगवान् सिंह चौहान ने कहा कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना सभी प्रशिक्षक बहुत ही उत्साह पूर्वक अपने-अपने जनपद में शिक्षण केंद्रों का संचालन कियेें। जिससे संस्कृत भाषा धरातल पर अपने स्वरूप को प्राप्त कर रही है।

ऑनलाइन समन्वयक दिव्यरंजन ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना के सभी प्रशिक्षक कर्मठता और निष्ठा से सरल संस्कृत शिक्षण कक्षाओं का संचालन कर रहें हैं। प्रशिक्षण प्रमुख धीरज मैठानी ने कहा कि जितने भी छात्र गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे सभी ऑनलाइन कक्षा में अवश्य जुड़े जिससे भाषा अभ्यास की तारतम्यता बनी रहे।

योजना समन्वयक डॉ अनिल गौतम ने समागतों का धन्यवादज्ञापन किया। समापन सत्र में कार्यलय के कर्मचारी महेन्द्र पाठक, नितेश श्रीवास्तव, पूनम मिश्रा, ऋषभ पाठक,शान्तनु मिश्र, शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहें।

समन्वयकों श्रीमती राधा शर्मा, दिव्यरंजन सहित ओनलाइन संभाषण योजना के प्रशिक्षक उपस्थित रहें। धीरज मैठाणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन शिक्षिका मोहिनी , वैदिक मंगलाचरण देवदत्त शर्मा, सरस्वती वंदना खुशबू, संस्थानगीतिका श्वेता अग्निहोत्री, स्वागतगीतम् नीतू आचार्या, अनुभव कथनम् ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व अंकित कुमार तथा शांति मंत्र नीतू सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर जनपद इटावा के विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग,बढ़पुरा (इटावा) प्रधानाध्यािपका स्वीटी मथुरिया ने दीप प्रज्वलित कर तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा कक्षाओं का समारोप किया। समापन सत्र में प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं समुपस्थित रहे। केंद्र संचालन संस्थान के शिक्षिका खुशबू ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/बृजनंदन