भाजपा के लिए सबसे वंचित व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ चुनावी वादा नहीं एक संकल्प है : रामशंकर कठेरिया
इटावा, 12 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी भारत ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है । जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करती है यह बातें लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कही । उन्होंने कहा
कि भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं एक संकल्प है। किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं इस बात की साक्षी है कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है।
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन एवं जन-कल्याणकारी कार्यो से प्रभावित होकर सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेता भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें है उन सभी का बहुत बहुत स्वागत एवं अभिनंदन है । सांसद होने के नाते में आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के सुख दुःख में भाजपा परिवार सदैव मजबूती से खड़ा रहेगा।
जॉइनिंग कार्यक्रम संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजन और दूसरे दलों के नेताओं का भाजपा में विश्वास बढ़ता जा रहा है । आज जहां सपा, बसपा और कांग्रेस एक ओर कमजोर होती जा रही है, वहीं भाजपा का कारवाँ, अधिक सशक्त और मजबूत होता जा रहा है।
सदर इटावा विधानसभा का जॉइनिंग कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में तथा विधानसभा संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक विमल भदौरिया के संयोजन में जनपद कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । जसवंतनगर विधानसभा एवं भर्थना विधानसभा में भी जॉइनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुए। तीनों विधानसभाओं इटावा सदर, एवं जसवंतनगर में विभिन्न दलों से आए लगभग चौदह सौ नेताओं, संगठन के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जॉइनिंग कार्यक्रम का संचालन जॉइनिंग कार्यक्रम जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
सदर इटावा विधानसभा के जॉइन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित राजपूत (जिला सचिव सपा), राम किशोर कुशवाहा (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), मलखान यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राम नरेश दिवाकर (प्रधान), रविंद्र यादव (पूर्व प्रधान), सुरेश कुशहवाह (बूथ अध्यक्ष (बसपा), गौरव गौतम (राशन डीलर) सहित छः सैकड़ा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, लोकसभा सह-संयोजक राकेश पाल, ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, कार्यक्रम सह-संयोजक एवं जिला मंत्री राहुल राजपूत, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अनुग्रह सेंगर, अवनीश कटारे, नरेंद्र उपाध्याय, अभिषेक तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/बृजनंदन