उप्र के इटावा में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से लैस गुब्बारा

 












इटावा,01 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत बाउथ गांव में आसमान से एक गुब्बारे जैसा संयंत्र गिरा है। आसमान से गिरे गुब्बारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुब्बारे में कई इलेक्ट्रिक डिवाइस लगी हुई हैं और डिवाइस पर चाइनीज और कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू कर दी है।

जसवंत नगर की एसडीएम दीपशिखा ने गुरुवार को बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत बाउथ गांव में आसमान से एक सफेद रंग का गुब्बारा गिरा है। गुब्बारा करीब तीन फुट बड़ा है। गुब्बारे के आसपास कई इलेक्ट्रिक डिवाइस भी मिली हैं। उस पर चाइनीज और कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। गुब्बारे में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है। गुब्बारे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित