जमीन खाली कराने पहुंचे ईओ से अभद्रता-मारपीट, सफाई कर्मचारियों ने किया काम ठप
मेरठ, 13 नवम्बर (हि.स.)। जनपद की फलावदा नगर पंचायत में कोर्ट के आदेश पर जमीन खाली पहुंचे अधिशासी अधिकारी के साथ लोगों ने अभद्रता और मारपीट की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने काम बंद करके विरोध प्रदर्शन किया।
कोर्ट के आदेश पर फलावदा नगर पंचायत की टीम सोमवार को फलावदा पुलिस को लेकर करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने पहुंची। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सचिन पंवार भी मौके पर पहुंच गए। नगर पंचायत की टीम ने जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने बोर्ड उखाड़ दिया। ईओ ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। इसके बाद ईओ के साथ मारपीट की गई। इसके बाद अधिशासी अधिकारी थाने पहुंच गए। थाने में भी आरोपित लोग पहुंच गए और ईओ पर हमला कर दिया। ईओ ने लगभग 12 आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसका पता चलते ही नगर पंचायत के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने काम बंद करके हड़ताल कर दी।
उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक काम पर लौटने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम मवाना अखिलेश यादव फलावदा थाने पहुंचे और दोनों पक्षों से जमीन के कागजात लेकर जांच करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश