सड़क हादसे में अधिशासी अधिकारी समेत दो की मौत

 


फिरोजाबाद, 11 मई (हि.स.)। मक्खनपुर थाना क्षेत्र स्थित नये बाईपास पर शनिवार को साइकिल सवार किशोर को बचाने के दौरान नगर पंचायत मक्खनपुर के अधिशासी अधिकारी की कार एक विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार अधिशासी अधिकारी और साइकिल सवार किशोर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

थाना टूण्डला के राजाताल स्थित ऑर्चिड ग्रीन निवासी अमर बहादुर सिंह (49) नगर पंचायत मक्खनपुर में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को वह अपनी कार से किसी सरकारी कार्य से जा रहे थे।

उनकी कार थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नये बाईपास पर पहुंची ही थी तभी कार के सामने एक साइकिल सवार किशोर अंकित (16) निवासी बिल्टीगढ़ की साइकिल आ गई। जिसे बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई और विद्युत पोल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार अधिशासी अधिकारी और साइकिल सवार किशोर दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर पुलिस भी पहुंच गई और सूचना मिलते ही नगर पंचायत के लोग मौके पर पहुंच गये। वह उन्हें आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। दुर्घटना में मृत किशोर के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां उसके भी शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

इंस्पेक्टर मक्खनपुर का कहना है कि साइकिल सवार बालक को बचाने के चक्कर में ईओ की कार साइकिल से टकराने के बाद पोल से टकराई। हादसे में बालक और ईओ दोनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/मोहित