बीएचयू में सिविल सर्विसेज फ्री कोचिंग की प्रवेश तिथि बढ़ी, 20 नवम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

 


वाराणसी,16 नवम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) में स्थापित डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र (डीएसीई) के अन्तर्गत सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा-2023-24 के लिए नि:शुल्क कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 15 नवंबर तक ही थी।

डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के सहायक कुलसचिव रमेश निगम ने गुरूवार को बताया कि निःशुल्क कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति (एससी) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)के अभ्यर्थियों से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। कुल 100 सीट हैं, जिसमें 70 फीसद सीट अनुसूचित जाति, 30 फीसद सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कुल 100 सीट में से महिला अभ्यर्थियों के लिए 30 फीसद सीट आरक्षित हैं । प्रवेश परीक्षा शुल्क 200/- निर्धारित है। प्रवेश हेतु आवेदन के लिए अर्ह अभ्यर्थी विस्तृत सूचना के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.bhu.ac.in/dace पर देखें। उन्होंने बताया कि योग्य अभ्यर्थी समय के पूर्व विश्वविद्यालय के उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन करें। प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। बताते चलें कोचिंग संस्थान में अभ्यर्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन