42 लाख रुपए की लागत से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रवेश द्वार
जालौन, 28 नवंबर (हि.स.)। जालौन नगर की प्रथम महिला शासिका ताई बाई की स्मृति में उरई रोड पर बंबा के पास 42 लाख रुपये की लागत से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। निर्माण कार्य की जल्द शुरूआत होगी।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में आने वाले लोगों का स्वागत अब नगर में बनाए जाने वाले भव्य प्रवेश द्वार पर लिखी इबारत से किया जाएगा। इसके लिए जालौन उरई फोरलेन पर बंबा के कुछ आगे भूमि चिंहिंत कर ली गई थी। इस भूमि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व जालौन की शासिका ताईबाई की स्मृति में आगमन और प्रस्थान के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना है। कुल 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रवेश द्वार पर ताई बाई के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम और फोटो लगाई जाएगी। प्रवेश द्वार बनाए जाने के बाद वहीं पर ताईबाई की प्रतिमा की भी स्थापना की जाएगी। इसको लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि जालौन नगर व क्षेत्र में देश की आजादी में अपना योगदान देने वालों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें लोगों की स्मृति में रखने के लिए ही प्रवेश द्वार का निर्माण विधायक निधि के द्वारा कराया जा रहा है। कहा कि भूमि पूजन हो चुका है। उपरोक्त स्थल पर प्रवेश द्वार के निर्माण की शुरूआत हो जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा