सीएसए के 25 वें दीक्षांत समारोह से पूर्व संपूर्ण कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास
कानपुर,27 दिसम्बर(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में बुधवार को 25 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया।
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह गुरुवार 28 दिसंबर 2023 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें .कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को पदक प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी आर चिंताला पूर्व अध्यक्ष कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की भूमिका में डॉक्टर जेपी यादव रहे। विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख , कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान की भूमिका में डॉक्टर एच सी सिंह उपस्थित रहे। रिहर्सल को कई चरणों में दोहराया गया, जिससे कोई कमी न रह जाए।
ज्ञातव्य हो कि कृषि विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे कैलाश भवन प्रेक्षागृह में होगा। जिसमें 599 छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी, जबकि 62 छात्र छात्राओं को विभिन्न पदक प्रदान किए जाएंगे। रिहर्सल के दौरान डॉक्टर सी एल मौर्य,डॉक्टर मुनीष कुमार, डॉक्टर पी.के; सिंह, डॉ वेद प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम