एलडीए कालोनी में पार्क के स्थान पर अतिक्रमण

 


लखनऊ, 26 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आशियाना के सेक्टर एम वन में एलडीए कालोनी बनायी। जहां आजकल सौ से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। कालोनी के बीच में पार्क के लिए स्थान छोड़ा गया है। पार्क के स्थान पर अतिक्रमण अब हो गया है। वहां झुग्गी डालकर कुछ लोग रहने लगे हैं।

एलडीए के विकसित कालोनियों में महाराजा बिजली पासी किला के पीछे आशियाना सेक्टर एम वन की कालोनी को बनाते हुए नक्शे में एक सुंदर पार्क बनाने के लिए जमीन छोड़ी गयी। जमीन पर पार्क बनना है। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने एलडीए के अधिकारियों से कई बार वार्ता की। पार्क की जमीन पर छोटा सा मंदिर बन गया। मंदिर बनने के बाद उसके दोनों ओर झुग्गी डालकर अतिक्रमण किया गया और जिनके नाम से कोई आवंटन नहीं है।

अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास हुआ है। एलडीए कालोनी में कश्यप परिवार के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में कालोनी के बीच एक सुंदर पार्क होता तो वहां कालोनी के बच्चे खेलकूद करते रहते। खुली जमीन होने से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। मौके पर झुग्गी झोपड़ी मौजूद है तो बकरी बांधी जा रही है। मंदिर के पीछे कूड़ा डालकर रास्ता भी रोक दिया गया है।

एलडीए में कार्यरत वीके गुप्ता ने कहा कि एलडीए की कालोनी में अतिक्रमण कुछ वक्त से हो गया है। इस जमीन पर पार्क बनाने का प्रस्ताव है। नक्शे में भी पार्क ही दिखायी देता है। सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण करने वालों से वार्ता की गयी है। वहीं एलडीए के सचिव तक इस बात को पहुंचाया जायेगा। जिससे जोन अधिकारी तत्काल ही कोई ठोस कदम उठायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दिलीप