वर्ष 2023 के अंत में लगा रोजगार मेला, 65 युवाओं को मिला जॉब आफर

 


लखनऊ, 30 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र सरकार के हुनरमंद नौजवानों को रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 के अंत में शनिवार को लखनऊ के अलीगंज में रोजगार मेला लगाया गया। मेला में पहुंचें 65 युवाओं को जॉब ऑफर दिया गया।

रोजगार मेला लगाने के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले राजकीय आई टी आई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि रोजगार देने के लिए मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले में पहुंची नौ कम्पनियों ने 65 अभ्यर्थियों को 7 हजार सात सौ से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे प्रोत्साहन पुरस्कार, फ्री कैन्टीन की सुविधायुक्त जाॅब आफर दे कर अपने साथ जोड़ लिया।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए आई टी आई कैम्पस के सभी शिक्षक अपनी भूमिका निभाये है। अभ्यर्थियों का भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए हम अपनी ओर से कामना करते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवकों युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन आरम्भ कराया। जिसमें बहुप्रतिष्ठित कम्पनियों के अधिकारियों का पहुंचना हुआ। एक आंकड़े के लिए अभी तक उत्तर प्रदेश के 13 लाख से ज्यादा हुनरमंद नौजवानों को रोजगार मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन