रोजगार मेला : 583 अभ्यर्थी हुए शामिल, 242 चयनित
नियुक्ति पत्र पाकर 20 अभ्यर्थियों के चेहरे खिले, एमएलसी ने दी शुभकामनाएं
झांसी, 24 जनवरी(हि.स.)। बुधवार को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला विपिन बिहारी इंटर कॉलेज झांसी में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 18 कंपनियां व कुल 583 अभ्यर्थियों ने सहभागिता की।
इनमें स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, डायल एस आई एस, एक्साइड, टाटा होम हेल्थ केयर,पुखराज हेल्थ केयर, टू जीरो फाइव जीरो होम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ने मेले में साक्षात्कार लेकर प्रतिभागियों का चयन किया। मेले में कुल 583 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 242 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में 20 बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विधायक श्रीमती रमा निरंजन ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं महिलाओं के रोजगार से जुड़ने पर परिवार सुदृढ़ करने की संकल्पना प्रकट की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन बिहारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनकर सक्सेना ने नियोक्ता कंपनियों का धन्यवाद प्रदान किया। जिला समन्वयक द्वारा कौशल विकास मिशन के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया।
जिला कौशल प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव ने कौशल से कुशलता का महत्व बताया, जिला कौशल प्रबंधक नीरज कुमार यादव ने रोजगार मेला में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्तिलता गौर द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। अंत में कार्यक्रम के समापन पर सभी के सहयोग से मेले के सफल आयोजन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मेले में आसिफ खान, इमरान खान, अनुपम,जॉन, सतेन्द्र यादव, मधुवेंद्र एवं पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश