रोजगार आपके द्वार, 108 बेरोजगारों का चयन

 


मीरजापुर, 19 फरवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को कोन ब्लाक स्थित एसके महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिलथी के प्रागंण में किया गया। मेले में कुल 218 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 108 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) ई. रामलौटन बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नारा सबका साथ सबका विकास के तहत रोजगार मेला आपके द्वार पर लगाया गया है। उन्होंने स्वास्थ, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं उद्योग क्षेत्र में किए गए कार्यों से निर्मित रोजगार के अवसर के बारे में अवगत कराया। रोजगार मेले में सात कंपनियों एडेक्को इंडिया प्रा लिमिटेड, एसडी वोल्टास इलेक्ट्रॉनिक एंटरप्राइजेज, मदरसन वायर सुमी सिस्टम लिमिटेड, सफायर हेल्थ सॉल्यूशन आदि अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया।

राजकीय आईटीआई प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और रोजगार मेले के बारे में अवगत कराया। सहायक सेवानियोजन अधिकारी विवेक साहू ने युवाओं को कैरियर के प्रति जागरूक किया एवं सेवायोजन पोर्टल से संबंधित जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन