न्यायालयों में पत्रावलियों की शामिलाता स्वयं करें कर्मचारी

 


हाथरस, 18 सितम्बर (हि.स.)। न्यायिक पत्रावलियों के रखरखाव को लेकर हाथरस जिला न्यायालय में बुधवार को एक कर्मचारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जेटीआरआई लखनऊ के निर्देशों को न्यायिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाए जाने वाले फाइल सम्बंधी जानकारियों को साझा किया गया। बताया गया कि इन निर्देशों के पालन से न्याय प्रणाली से जुड़े अहम दस्तावेज और उनसे सम्बंधित कार्यों में तेजी आएगी।

न्यायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (जेटीआरआई) लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश हाथरस सतेन्द्र कुमार के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश प्रशान्त कुमार के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारियों के सतत सीखने हेतु वातावरण बनाने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। कर्मचारियों में सीखने की भावना और बेहतर माहौल निर्मित किये जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंजय सक्सेना व सहायक प्रबन्धक अनिल मिश्रा द्वारा समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण को सामान्य पत्र, परिपत्र एवं गार्ड फाइल, कोर्ट फीस, प्रतिलिपि एवं रिकॉर्ड रूम का रख-रखाव के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

इसके साथ-साथ कर्मचारियों को बताया गया कि समस्त कर्मचारीगण अपने-अपने न्यायालयों में पत्रावलियों की शामिलाता स्वयं करें। यह भी बताया गया कि समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण गार्ड फाइल तैयार करते समय पत्रों को तिथि बार चस्पा कर उसकी विषय सूची बनायें, जिससे किसी भी पत्र को तलाशने में असुविधा उत्पन्न न हों। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN