बुनियादी भाषा व गणित में प्रशिक्षण पर दिया जोर
औरैया, 13 दिसम्बर (हि. स.)। सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्रेड 3 तक के बच्चों को वर्ष 2025-26 तक मेधावी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बुधवार को इसे लेकर अछल्दा में स्तिथ बीआरसी परिसर में शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
राज्य परियोजना कार्यालय उ०प्र० द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के कुशल निर्देशन तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केन्द्र-अछल्दा पर विगत सप्ताह से विभिन्न चरणों में गतिमान बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित 4-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण(फेज 3) का आज बुधवार को शुभारम्भ किया गया। जिसमें निर्देशानुसार प्रत्येक कक्ष में 50-50 के दो बैचों में शिक्षकों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को निर्धारित स्टेशनरी प्रदान की गयी।
तृतीय चरण के प्रथम दिवस पर प्रतिभागियों के परिचय सत्र से प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। जिसमें क्रमागत 4-दिवसों में सन्दर्भदाता द्वारा सत्रानुसार संन्दर्शिकाओं की समग्र समझ, बहुकक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षण आदि विषयवस्तु से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस अवसर पर ए०आर०पी०आलोक सिंह राठौर, रामानन्द गौतम, सर्वेश कुमार, मु० जावेद, संजीव बाबू राजपूत सहित दोनों कक्षों के शिक्षक प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन