शटडाउन में अधिकतम दो घण्टे तक बिजली कटौती करें : ऊर्जा मंत्री

 


उप्र में 24 घंटे विद्युत स्पलाई पर ऊर्जा मंत्री ने की बड़ी बैठक

लखनऊ, 07 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने शुक्रवार को शक्ति भवन में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा,अध्यक्ष यूपीपीसीएल और प्रबन्धक निदेशक यूपीपीसीएल एवं सभी डिस्काम के अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की।

प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष माध्यमों से ऊर्जा मंत्री ने 24 घंटे विद्युत स्पलाई पर जोर देते हुए कहा कि जनता को 24 घंटे विद्युत देना हमारा लक्ष्य है तो हमारी प्राथमिकता भी यही होनी चाहिए। डिस्काम के अधिकारियों को विशेष ध्यान रखना है कि शटडाउन में अधिकतम दो घण्टे तक कटौती करें। विद्युत कटौती पर शिकायत लेकर आने वाले उपभोक्ता के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार हो। बिजली उत्पादन व वितरण सम्बन्धी आधारभूत संरचनाओं में सुधार करना भी बेहद आवश्यक है।

ए.के.शर्मा ने कहा कि जनपदों में सक्रिय रुप से विद्युती बिल का भुगतान कराये। राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी कराना अपनी जिम्मेदारी है। प्लान शटडाउन की नोटिस कराये तो ट्रांसफार्मरों की तत्काल उपलब्धता भी करायें। बिजली चोरी, छोटे बकायेदारों के प्रति रियायत का ध्यान रखकर सक्रिय होकर कार्य करें। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि से संवाद स्थापित कर उनसे सहयोग लीजिए और उनका सहयोग भी कीजिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश