भीषण गर्मी में शहरवासियों को रुला रही बिजली

 


- अधिक कटौती से इन्वर्टर भी दे रहे जवाब, फाल्ट भी बड़ी समस्या

कानपुर, 01 जून (हि.स.)। शहर में नौतपा का दौर जारी है और सूरज की आग उगलती लपटों के साथ वातावरण में आर्द्रता की कमी से लोग बेहाल हैं। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों में बिजली के उपकरण ही सहारा बनते हैं, लेकिन वर्तमान में शहर के कई क्षेत्रों में दिन और रात दोनों समय कई घंटों तक बिजली गुल होने से लोग खून के आंसू रो रहे है। हालात यह है कि कहीं कहीं 10 से 15 घंटे बिजली नहीं रहती जिससे इन्वर्टर भीे जवाब दे जाते हैं। ऐसे में शहर के लाखों लोगों को भीषण गर्मी में बिजली संकट ने रोने पर मजबूर कर दिया है।

भीषण गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग ने इन दिनों एडवाइजरी जारी की है कि सुबह 10 बजे से तीन बजे तक घरों से बाहर निकलने से लोग परहेज करें। लेकिन घरों पर बिजली संकट इस कदर है कि लोग वहां भी बिलबिला रहे हैं। बिजली की भीषण कटौती से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब बिजली आती भी है तो फाल्ट बड़ी समस्या बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में केस्को के जिम्मेदार अधिकारी अब तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का सटीक उपाय नहीं खोज सके है। शनिवार को आदर्श नगर और आदर्श विहार में करीब 10 घंटे बिजली गुल रही। गंगापुर कालोनी में रातभर बिजली के दर्शन नहीं हुए। न्यू आजाद नगर में 11 घंटे बिजली संकट रहा। स्वर्ण जयंती विहार के राधापुरम में आ और जा रही है। गोपालनगर में पूरी रात बिजली नहीं आई। मंगला विहार, पनकी रोड कल्याणपुर, कोयला नगर में बिजली संकट से लोग बेहाल रहे। यही हाल गिरजानगर, कल्याणपुर, रातवतपुर गांव केशवपुरम का रहा। रावतपुर में तो यह हाल है कि कब बिजली आएगी उसका अनुमान लगाना मुश्किल है, अगर आएगी तो लो वोल्टेज की समस्या हो जाती है। इसी तरह गुजैनी, आंबेडकर नगर, आवास-विकास हंसपुरम, गांधीग्राम, पनकी, रतनपुर समेत आदि क्षेत्रों में बिजली का दिनभर रोना रहा। नौबस्ता कृष्णा विहार, बसंत विहार, संजय नगर, पटकापुर, ट्रांसपोर्ट नगर, शताब्दी नगर, आरएसपुरम व काकादेव में लोग रात में रतजगा करने को मजबूर हुए।

केस्कों के तकनीकी निदेशक संजय श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि अधिक तापमान से फाल्टों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है, फिर भी विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि शहरवासियों को इस भीषण गर्मी में बिजली सुचारु रुप से मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन