मुरादाबाद : भोजपुर और छजलैट तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
- ऑटो के किराए में वातानुकूलित बसों में सफर कर रहे हैं लोग : ई-बस डिपो प्रभारी
मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में एक जनवरी 2024 से भोजपुर और छजलैट तक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इन रूटों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। बसों के संचालन से यहां पर लगभग बारह सौ लोगों को फायदा मिलेगा।
मुरादाबाद नगरीय क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के रूट को बढ़ाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक एसी बसों को पहले से तय दो रूट के अलावा दो और नए रूट पर चलाने रूट का सर्वे पूरा कर लिया गया है। एक जनवरी से नए रूट पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की संभावना है। इन रूटों पर अधिकतम किराया 25 रुपये रहेगा। यहां पर लगभग बारह सौ लोगों को फायदा होगा।
ई-बस डिपो प्रभारी बाबर ने गुरुवार को बताया कि जिन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। वहां लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। लोग ऑटो के किराए में वातानुकूलित बसों में सफर कर रहे हैं। जिस वजह से ई-बस सेवा का रिस्पांस काफी बेहतर मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/डॉ. कुलदीप