इलैक्ट्रिक बसों का संचालन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र से बाहर न किया जाए: कमिश्नर

 


मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण मुरादाबाद की बैठक कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जनपद में इलैक्ट्रिक बसों का संचालन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र से बाहर न किए जाए, इसको सुनिश्चित किया जाये।

मंडलायुक्त द्वारा आरटीओ मुरादाबाद को हाईवे पर चलने वाले ई-रिक्शा को सीज कराए जाने हेतु उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा के लिए जोनिंग सिस्टम जल्द से जल्द लागू किया जाये। उन्होंने एसपी सिटी एवं आरटीओ को एक ज्वाइंट टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी नियम का उल्लंघन न करें और गलत करने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद सुमित यादव, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र बरेली संजय सिंह, आरएम रोडवेज ममता सिंह, आरटीओ (प्रशासन) मुरादाबाद राजेश सिंह, आरटीओ (प्रर्वतन) प्रणव झा, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल