लोस चुनाव: 25 अप्रैल तक 32 लाख रुपये कीमत की मादक पदार्थ और नकदी जब्त की
लखनऊ, 26 अप्रैल (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में उड़नदस्ता टीम ने 25 अप्रैल को 127.51 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया है। इसमें 13.93 लाख रुपये नकद, 49.95 लाख रुपये कीमत की 18628.60 लीटर शराब, 63.62 लाख रुपये कीमत की 193367.70 ग्राम ड्रग व 0.01 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को यह बताया कि प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।
इसी के तहत 25 अप्रैल तक कुल 32281.70 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त की गई है। इसमें 3181.54 लाख रुपये कैश, 4435.47 लाख रुपये कीमत की शराब, 21346.72 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन