भाजपा विधायक से हाथापाई के बाद निर्वाचन प्रक्रिया हुई स्थगित
लखीमपुर खीरी, 09 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा और बार काउंसिल के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच हुई हाथापाई के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा और अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। इस बीच पुलिस के सामने ही हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने अवधेश सिंह ने उनसे हाथापाई की है, जिसमें उनका कुर्ता तक फट गया। इसके बाद सदर विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सदर कोतवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस प्रकरण के चलते अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक का चुनाव स्थगित कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव