आधुनिक इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनों से अब बुजुर्गों का हो रहा इलाज
-60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के रोगियों के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध
वाराणसी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में फीजियो थेरेपी की ओपीडी शुरू हो गई है। यहां आधुनिक इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनों से मरीजों का इलाज हो रहा है। सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स संगठन की ओर से संचालित व्यवस्था का उद्घाटन पिछले दिनों प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था। राज्यपाल ने इस दौरान एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इस एम्बुलेंस से 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को लाया जायेगा। सोमवार को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनें एवं एम्बुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई है। यहां 60 से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का ही इलाज होता है। 60 वर्ष आयु वर्ग के रोगी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की भी सेवा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मरीजों को यहां अत्याधुनिक मशीनों की मदद से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों की सेवा के लिए फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. देवांशु राय को तैनात किया गया है। सभी इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनें अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीकों से लैस हैं| यहां पर गठिया, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, साइटिका, कंधे का दर्द, तंत्रिका संपीड़न, जोड़ों की तीव्र-पुरानी समस्याओं का इलाज किया जाता है। इसके अलावा फीजियोथेरेपिस्ट मरीजों को मांसपेशियों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी सीखाते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी