मुरादाबाद: इंटरलाकिंग कार्य के चलते आठ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

 










मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के पटरंगा-रौजगांव-रुदौली रेलखंड पर इंटर लाकिंग कार्य शुरू हो चुका है जो 10 दिसम्बर तक चलेगा। इंटर लाकिंग कार्य के दौरान मुरादाबाद रेलमंडल की आठ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने शुक्रवार को यह बताया कि ट्रेन संख्या (13009) हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ तीन दिसम्बर से नौ दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ लखनऊ मार्ग से संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या (13307) धनबाद-फिरोजपुर केंट जेसीओ, गाड़ी संख्या (13308) फिरोजपुर केंट-धनबाद जेसीओ एवं रेलगाड़ी संख्या (13010) योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा जेसीओ तीन दिसम्बर से नौ दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी।

रेलगाड़ी संख्या (15934) अमृतसर न्यू तिनसुकिया जेसीओ आठ दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या (15623) भगत की कोठी-कामख्या जेसीओ पांच दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या (13151) कोलकाता-जम्मूतवी जेसीओ तीन दिसम्बर से नौ दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या (14650) अमृतसर-जयनगर जेसीओ चार दिसम्बर, छह दिसम्बर और नौ दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग से संचालित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन