आठ गांवों में चौपाल लगाएगा मुरादाबाद जिला प्रशासन
Oct 4, 2024, 17:35 IST
मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में वर्ष 2023 से पूर्व चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत अधिसूचित आठ गांवों में ग्राम चौपाल आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इन सभी गांवों में चौपाल आयोजित करने लिए तिथिवार रोस्टर जारी कर दिया है। तहसील मुरादाबाद के रसूलपुर नंगली में 18 अक्टूबर को, मुरादाबाद के चंदनपुर ईसापुर में 23 अक्टूबर को, तहसील कांठ के राजूपुर खद्दर में 25 अक्टूबर को चौपाल लगेगी। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आगामी चौपालों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल