वाराणसी नगर निगम ने अस्सी करोड़ की आठ बीघा भूमि कब्जेदारों से कराया खाली

 


—फुलवरिया क्षेत्र में कब्रिस्तान पर किया था कब्जा

वाराणसी, 12 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। फुलवरियां स्थित नगर निगम की आठ बीघा जमीन को कब्जेदारों से मुक्त करा लिया। अस्सी हजार वर्गमीटर की इस कीमती जमीन की कीमत बाजार दर के अनुसार अस्सी करोड़ रुपये आंकी गई। नगर आयुक्त के निर्देश पर राजस्व विभाग नगर निगम प्रशासन की टीम ने प्रर्वतन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। यहां देखा गया कि कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की उक्त भूमि पर पालतू जानवरों को बांधकर कब्जा किया है। वहीं कुछ लोग मकान बनवाने के लिए नीव भी खुदवा रहे थे। नगर निगम ने कार्रवाई करते हुये डाली जा रही नीव को तोड़ कर हटा दिया। सभी पालतू जानवरों को हटवा कर पूरी जमीन को कब्जे में ले लिया। अफसरों के अनुसार भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के बाद नगर निगम वहां बैरीकेटिंग कराने की कार्यवाही शुरू करा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला