शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व सामाजिक समरसता ही चार प्रकल्प : हरबोला
झांसी, 26 नवंबर(हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग के केन्द्रीय मंत्री आनंद प्रकाश हरबोला ने कहा कि सेवा विभाग के चार प्रकल्प होते हैं, जिनमें से शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वावलंबन व सामाजिक समरसता शामिल है। समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए सेवा विभाग इन्हीं बिंदुओं पर काम करता है।
वह रविवार को महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।
समारोह के दौरान शिक्षा निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हटकर भी समाज की सेवा के लिए शिक्षा विभाग में तमाम प्रकल्प होते हैं जिनके माध्यम से हमें समाज के मध्य काम करना चाहिए, जिससे हम लोग एक स्वस्थ राष्ट्र और स्वस्थ समाज बना सकते हैं।
आनंद प्रकाश हरबोला जी ने कहा कि विहिप का उद्देश्य समाज में दबे कुचले गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उनकी रोजी रोटी की चिंता करना है। विश्व हिंदू परिषद ऐसी बस्तियों में सेवा के काम आयोजित करता है, जिसमें ऐसे व्यवसाय स्थापित किए जाते हैं जिससे समाज की मुख्य धारा से अलग रहने वाले वंचित व गरीब परिवारों की रोजी-रोटी चल सके। साथ ही समाज में जाति-पांति का भेदभाव मिटाते हुए समरसता कायम करने के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय स्थापित करके समाज में व्याप्त विषमता को समाप्त किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश