वाराणसी में चौतीस स्थानों पर बनेगा ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव
Jul 2, 2024, 21:13 IST
वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। वाहन स्टैंड की समस्या को लेकर मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों के विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने कुल 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग प्लाइन्ट बनाये जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन किया।
इसकी स्वीकृति के लिए प्रदेश शासन को पत्र भी लिखा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइन्ट तैयार किया जायेगा। इससे नगर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को चार्जिंग को सुविधा होगी। नगर में अभी दो स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
गौरतलब हो कि ई-रिक्शा संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव उनके बीच पहुंचे। और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उसके समाधान का भरोसा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर