सपा सरकार में व्यापारी गुंडा टेक्स देकर हो गया था परेशान: नन्दी

 


प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादीहाल में भाजपा ने व्यापारी सम्मेलन का किया आयोजन

प्रतापगढ़, 11 मई (हि. स)। प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादीहाल में भाजपा द्वारा लोकसभा प्रतापगढ़ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को पनपने से पहले कुचल देना चाहिए । पैसा रूपी खाद बीज नहीं देना चाहिये । व्यापारियो के बीच पहुचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी केे चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया ।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षा,माफियाओं, गुंडागर्दी पर कार्यवाही से सबसे अधिक लाभ व्यापारी वर्ग को हुआ है। पहले सपा की सरकार में व्यापारी गुंडा टैक्स देने से परेशान था। जेल में अपराधी बैठ कर वसूली करता था अब तो जेल जाने से भी डरने लगा है । श्री नंन्दी ने कहा कि प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का चुनाव भाजपा के साथ जनता लड़ रही हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत व्यापारियों की जीत होगी। भारत माॅं की आरती,भारतीय जनता पार्टी का नारा लगवाते हुये संगमलाल का समर्थन मांगा।

जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संगम की नगरी से चलकर संगम के समर्थन में सम्मेलन करने आये मंत्री जी तो अबकी बार 400 पार होना तय है।

सभा को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र मौर्य विधायक सदर ने कहा कि एटीएल जिसको बंद हुये अरसा हो गया इस जनपद में रोजगार बढ़ाने के लिये आज यहाॅ भामाशाह एकत्रित है उसको इस चुनाव के बाद शीघ्र शुरू करावे क्यो कि भाजपा ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है।

कार्यक्रम में आषीश मौर्या पिन्टू, राजेन्द्र केशरवानी, मेजीत सिंह छाबड़ा, उमाप्रकाश अग्रहरि, रामशंकर जायसवाल प्रान्तीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अर्पित खण्डेलवाल, अंकुर केशरवानी, अशोक केशरवानी, शरद केशरवानी, रवि गुप्ता, जगराम यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, रमेश अग्रहरि, चेयरमैन अशोक जायसवाल पट्टी, शिव विलास उमर वैश्य सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्र पूर्व महामंत्री ने एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम संयोजक जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र शुक्ला रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र /बृजनंदन