जालौन में चेकिंग के दौरान वाहन से 15 लाख रुपये जब्त
May 10, 2024, 15:52 IST
जालौन, 10 मई (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को थाना एट पुलिस एवं एफएसटी टीम ने एक वाहन को रोक कर तलाशी ली। कार से पन्द्रह लाख रुपये नकद मिले, जिसके दस्तावेज न होने पर जब्त कर लिए गये हैं।
पुलिस के मुताबिक, पिण्डारी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कार (यूपी 93 बीएफ1438 ) को रोककर चेक किया गया। कार कोंच थाना के पटेल नगर कस्बा निवासी बंटी उर्फ शैलेन्द्र चला रहा था। तलाशी के दौरान कार से 15 लाख रुपये बरामद हुए है। कैश के संबंध में युवक कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद रुपये को जब्त करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/बृजनंदन