वाराणसी में दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा के सम्मुख सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील
वाराणसी,10 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर्व पर गुरूवार को दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूजा पंडाल से दिया। गढ़वासी टोला स्थित अमर शहीद संतोष कुमार कपूरिया युवा सांस्कृतिक समिति के दुर्गा पंडाल में यह नजारा दिखा।
पंडाल में प्रकृति का पोषण व संवर्धन मां की सेवा है' का संदेश देते हुए भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गई। इसके बाद नमामि गंगे के सदस्यों ने नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें तुलसी व फूलों के पौधे एवं कपड़े के झोले उपहार स्वरूप दिए। कन्याओं ने प्रकृति संरक्षण व स्वस्थ समाज के लिए सभी से गंदगी न करने, पौधे लगाने, माता की तरह हितकारी नदियों के संरक्षण की अपील की। लोगों से सिंगल यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का आग्रह भी किया। पर्यावरण संरक्षण की अपील के बीच कन्याओं के साथ ही भैरव के प्रतीक स्वरूप बटुकों का भी आदर हुआ। उन्हें हलवा पूड़ी, सब्जी, चने की घुघरी और मिष्ठान का भोग लगाया गया। प्रकृति प्रेम का आवाह्न कर रहीं कन्याओं की आरती उतारी गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि नवरात्र में माता दुर्गा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी माता की तरह हितकारिणी नदियों के लिए जहरीला साबित हो रहा है। जगह-जगह व्याप्त गंदगी ने प्रकृति एवं पर्यावरण का क्षरण किया है। जिससे अनेकों जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। कार्यक्रम में आरुषि पांडेय, अक्षरा, मिष्ठि कपूरिया, वंदना गोस्वामी, विजय कपूरिया, पूनम शुक्ला, सूर्यांशु शुक्ला आदि ने भागीदारी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी