दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा के मद्देनजर चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां - हिमांशु शेखर

 


मुरादाबाद, 30 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान विशेष रेलगाड़ियों का संचालन इस वर्ष भी करेगा। एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच ये विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।

हिमांशु शेखर ने बताया कि भारतीय रेल पर्वाे के दौरान यात्रियों की सुगमता के लिए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। हर साल त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इनकी संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। इस बार उत्तर रेलवे विशेष रेलगाड़ियों के द्वारा 2694 फेरे का संचालन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल