तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की बेटियां नामचीन कंपनियों में बड़े पदों को करती सुशोभित

 


मुरादाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद की बेटियाें ने अमेरिका, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, दुबई, पोलैंड सरीखे देशों में स्वर्णिम उड़ान भरी हैं। एजुकेशन, मेडिकल डेंटल, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट की पास आउट हमारी यूनिवर्सिटी की बेटियां नामचीन कंपनियों में बड़े पदों को सुशोभित कर रही हैं। नार्थ इंडिया के इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के 23 बरस के सफर की ये बानगी भर है। यह बातें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन ने कही।

शनिवार को कुलाधिपति ने बताया कि हमें अपनी एल्युमिना पर गर्व है। टीएमयू की पासआउट ये छात्राएं विदेशों में न केवल भारतीय संस्कृति को रूबरू करा रही हैं, बल्कि यूनिवर्सिटी की वर्किंग कल्चर के बूते धाक जमा रही हैं। दुनिया के इन बड़े-बड़े मुल्कों में नाम रोशन करने वालों में बालीवुड के मशहूर पार्श्व गायक सोनू निगम की कजिन दिल्ली की डा. शिवांगी निगम भी शामिल हैं। टीएमयू से डाक्टरेट डा. शिवांगी नीदरलैंड में बतौर एजुकेशनल कंसल्टेंट सेवाएं दे रही हैं। इससे पूर्व डा. शिवांगी पोलैंड में भी रह चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल