सड़क पर चल रहा डंपर बना आग का गोला, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान

 




कानपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहे डंपर में अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गई। डंपर सड़क पर ही आग का गोला बन गया। चालक व परिचालक ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पीएनसी टीम को बुलाकर डंपर को सड़क के किनारे खड़ा किया गया। हादसे में जान माल का खतरा नहीं हुआ लेकिन करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

बिधनू थानाक्षेत्र के रिंद नदी में चलते डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डंपर को आग के गोले में तब्दील होते ही चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया और करीब चार किमी तक यातायात ठप रहा। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीएनसी की टीम को बुलाकर डंपर को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। साथ ही पीएनसी की क्रेन को बुलाकर डंपर को पुल से हटाकर यातयात बहाल करने में जुटी है। बांदा निवासी चालक लवलेश ने बताया कि कनोडिया पेट्रोल पंप के पास डंपर की मरम्मत करवाई और रिंद नदी के पास पहुंचते ही अचानक इंजन में आग लग गई।

थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यातायात बहाल कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप