क्योलारी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा

 




महोबा, 18 सितम्बर (हि.स.)। महोबा जनपद में जोरदार बारिश होने से क्योलारी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं ग्रामीण जरूरी काम के लिए जान जोखिम में डाल पैदल रपटा कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से लपटा पार न करने की अपील की जा रही है।

बुड़ेरा गांव के पास से निकली क्योलारी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बुडेरा गांव के पास नदी पार करने को बना लकड़ी का पुल नदी में डूब गया। जिससे मसूदपुरा, नेकपुरा, नगाराघाट, अलीपुरा , सिलारपुरा, स्योडी, सलैया समेत अन्य गांव के ग्रामीणों का सम्पर्क टूट गया है।

नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, बलदू प्रसाद, लेखपाल बृजेंद्र कुमार, शिवकरण समेत राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से नदी के आसपास न जाने की अपील की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi