केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास से दो ट्रेनों के उरई स्टेशन पर बढ़ा ठहराव

 


जालौन, 15 मार्च (हि.स.)। रेलवे ने ए ग्रेड के उरई स्टेशन पर 22467 व 22468 वाराणसी गांधीनगर व गांधीनगर टू वाराणसी ट्रेन का ठहराव किया है। शुक्रवार से गांधीनगर वाराणसी एक्सप्रेस का स्टापेज शुरू हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा ने पार्टी के लोगों के साथ स्टेशन पर गाड़ी को झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, यह गाड़ी सीधे गांधी नगर व वाराणसी को कनेक्ट करेगी। जिले के लोगों का आना जाना आसान होगा। आने वाले समय में और भी कई ट्रेनें यहां पर रुकेगी। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

शुक्रवार को 22468 गांधीनगर से वाराणसी एक्सप्रेस के ठहराव शुभारंभ के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा का एडीआरएम आरडी मौर्य व सीनियर डीसीएम प्रथम अमित आनंद ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कहा, कल तक जो ट्रेन सीधे निकल जाती थी,अब उनका ठहराव स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है। इससे जिले के लोगों को गांधी नगर व वाराणसी आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने रेलवे को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इन पांच सालों में अमृत भारत से स्टेशनों को जोड़कर विकास की जो गंगा बहाई है। उससे सभी जगह काया सी बदल गई है। खासकर यात्री सुख सुविधाओं में तेजी से इजाफा हुआ है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष आकाश गहोई, मूलशरण कुशवाहा, डिम्पल सिंह, अनिल बहुगणा ने कहा, उच्च श्रेणी के स्टेशन पर अब लगभग सभी गाड़ियों का ठहराव होने लगा है। जो रह गई है, उन पर भी जल्द विचार किया जाएगा। इससे जिले के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

सीनियर डीसीएम अमित आनंद ने कहा, अप व डाउन की यह गाड़ियों से बुंदेली सुगमता के साथ गंतव्य तक सफर कर सकेंगे। एसएस एसके खरे ने आए हुए लोगों का आभार जताया। इस दौरान धीरेंद्र श्रीवास्तव,गरिमा पाठक,विष्णु शर्मा,संतोष गुप्ता,आईओडब्लू विवेक दुबे,सीसीआई एसके सोनकर,सतेन्द्र बसंल आदि मौजूद रहे। वहीं,आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव व जीआरपी एसओ अवधेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश