वाराणसी में लगातार दूसरे दिन बारिश से सड़कों पर कीचड़ की समस्या, ठंड भी बढ़ी
वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी में लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी गरज चमक के साथ हुई बारिश से जगह—जगह जलजमाव और कीचड़ से लोग जूझते रहे। कीचड़ में दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से धुंध के साथ ठंड भी बढ़ गई ।
अधिकतम तापमान गिरने से लोग गलन से निजात पाने के लिए अलाव भी तापते दिखे। अपरान्ह में भगवान सूर्य ने भी उपस्थिति दर्ज् कराई। लेकिन कोहरे और बादलों ने फिर उन्हें ढ़क लिया। अपरान्ह तीन बजे तक शहर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस,न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस और नमी 90 फीसदी दर्ज की गई। बारिश और ठंड से बाजारों मेें आमदिनों की अपेक्षा चहल-पहल भी कम दिखी। दुकानों में भी ग्राहकी कम नजर आई।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है। इस तरह का मौसम फिलहाल पांच जनवरी तक बने रहने के आसार हैं। बारिश रवि की फसल गेहूं के लिए काफी फायदेमंद बताई जा रही है। वहीं,सब्जियों खासकर गोभी और सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका गहराने लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण