अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, सामान जलकर राख
कानपुर,10 अप्रैल(हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला मोहल्ले में एक घर में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिससे सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जाजमऊ फायर स्टेशन के मुताबिक चकेरी के लालबंगला में अचानक एक घर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही आस-पास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन दल दस्ते के लोग एक दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे और आग बुझाते हुए पांच सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकला। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से घर में रखा हुआ पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश