कलयुगी पुत्र ने पैसों को लेकर माँ-बाप की हत्या कर बोरे में भरकर नदी में फेंका

 






जौनपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जफराबाद थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को रात सामने आई है। रिश्तों को कलंकित करने वाले कलयुगी पुत्र का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कलयुगी पुत्र ने अपने बुजुर्ग मां बाप की पैसों और प्रापर्टी के लिये हत्या कर शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया और फरार हो गया।जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में इकलौते बेटे ने पैसे के विवाद में बुजुर्ग रिटायर्ड लोकोपायलट-पिता और मां की सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। गांव निवासी श्यामबहादुर के पास तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है। उसका पुत्र अम्बेश कुमार दूसरे नम्बर पर है। अम्बेश कुमार कोलकाता रहता था। वह वहां पर प्रेम विवाह करके परिवार व दो बच्चों के साथ रहने लगा। तीन माह से वह अकेला घर आ गया था। वह अपने पिता श्यामबहादुर से पैसे को लेकर आये दिन विवाद करने लगा। उसके द्वारा किये इस व्यवहार के बाद उसके पिता उससे काफी नाराज रहने लगे।इस दौरान अम्बेश को लगा कि उसके पिता उसकी बहनों को भी प्रॉपर्टी में हिस्सा देना चाहते है। वह पिता से पैसा लेना चाहता था। पिता ने पैसा देने से मना किया। इससे आक्रोशित पुत्र ने पिता श्यामबहादुर (65) तथा अपनी माँ बबिता देवी (63) को काटकर बोरे में भर कर गोमती नदी में ले जाकर फेक दिया।

घटना बीते आठ दिसंबर को हुई। घटना के पांच दिन बाद वाराणसी में रहने वाली बेटी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में शक होने पर पुलिस ने सोमवार की रात आरोपी कलयुगी पुत्र अम्बेश कुमार को पकड़ा तो उसने हत्या का खुलासा किया।

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वंदना देवी ने 13 दिसंबर को अपनी माता बबिता देवी और पिता श्याम बहादुर की गुमशुदगी की सूचना जफराबाद थाने में दर्ज कराई थी। वंदना ने पुलिस को बताया था कि 8 दिसम्बर से उनके माता-पिता लापता हैं। उनका भाई अम्बेश भी लापता है, जो माता-पिता को ढूंढने निकला है। तीनों की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कीं गयी। सोमवार की शाम अम्बेश कुमार को घर के पास से पकड़कर गहनता से पूछताछ शुरू की तो उसने माता-पिता के हत्या की हैरान कर देने वाली घटना बताई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आठ दिसंबर की रात आठ बजे पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर माता-पिता से उसकी लड़ाई हो गई थी। उस दौरान उसने अपने माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए उसने बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद तत्काल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी पुत्र अम्बेश कुमार से गहनता से पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव