नसे में धुत सिपाहियों की कार ने बच्चे को कुचला, मौत

 


कौशाम्बी, 01 दिसम्बर (हि.स.)। सराय अकिल थाना के कस्बा स्थित पुलिस के सिपाहियों की कार से कुचल कर एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने कई घंटे तक शव को सड़क पर रखकर हंगामा काटा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हिट एवं रन व गैर इरादतन हत्या का मुक़द्दमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मांग पर उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने सामने अंतिम संस्कार कराकर राहत की सांस ली है।

सर्किल अफसर योगेंद्र नारायण कृष्ण ने बताया कि नाराज परिवार को उनकी मांग के अनुसार संतुष्ट किया गया। दर्ज मुक़द्दमे में नियमानुसार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।

सराय अकिल कस्बे में रहने वाले अजय केसरवानी अपने पत्नी बच्चों संग रहते हैं। अजय केसरवानी परिवार के भरण पोषण के लिए रेहड़ी सड़क किनारे लगाकर लाई व मुंगफली बेचते हैं। रोज की तरह अजय सीएचसी के करीब दुकान लगाकर समान बेच रहे थे। उनका बेटा हिमांशु केसरवानी उर्फ कल्लू (7) सड़क किनारे खेल रहा था। करीब साढ़े 8 बजे एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से आई और उसने पहले सीएचसी के पास एक गुमटी से टकराई और फिर सड़क किनारे खेल रहे हिमांशु केसरवानी उर्फ कल्लू को कुचल कर निकल गई। कार की टक्कर लगते ही कल्लू के शरीर सिर व हाथ पैर से खून निकलने लगा। परिवार सहित कस्बे के लोगों ने बच्चों को तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डाक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

कल्लू के मृत होने की जानकारी मिलने पर कस्बे एवं परिवार के लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने सरायअकिल कस्बे के प्रमुख चौराहे फकीराबाद में लकड़ी के तख्त रख कर जाम लगा दिया। पुलिस की सिपाहियों की हरकत की जानकारी होते ही मौके पर सर्किल अफसर योगेंद्र नारायण कृष्ण सहित कौशांबी पिपरी एवं चरवा थाने के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। स्थानीय लोगों को सर्किल अफसर ने समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन आरोपी नशेड़ी सिपाहियों पर केस दर्ज होने के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही पर अड़े रहे।

परिवार के मुताबिक, उनके बच्चे बेकसूर था लेकिन नसे में धुत सिपाहियों (अभय यादव, रोहित तिवारी, अरुण यादव एवं एक अन्य) ने उसकी जान ले ली है। उन्हें बेटे की मौत के आरोपी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही के बाद उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाय।

सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण ने बताया, पीड़ित परिवार की सभी मांगों को मान लिया गया। प्रशासन की ओर से पीड़ित को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई। जिसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। शेष दर्ज मुक़द्दमे में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश