उप्र में 49 लाख से अधिक रुपये का मादक पदार्थ, नकदी जब्त
लखनऊ, 24 मई (हि.स)। आदर्श आचार संहिता का उत्तर प्रदेश में सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत 23 मई तक 49 लाख से अधिक रुपये का मादक पदार्थ, नकदी समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि 23 मई को कुल 207.24 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, नकदी समेत अन्य चीजें जब्त की हैं। प्रमुख जब्ती में जनपद वाराणसी की वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.47 करोड़ रुपये कीमत की 2006.01 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी।
उन्होंने बताया कि 23 मई तक कुल 49,527,39 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त हुई है। इसमें 9182.78 लाख रुपये, 5542.28 लाख रुपये की शराब, 23865.20 लाख रुपये की ड्रग, 2559.03 लाख रुपये की बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख रुपये की अन्य सामग्री शामिल है। इस कार्रवाई में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग के साथ एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियां काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित