उप्र में पकड़ी गई 169.38 लाख का मादक पदार्थ और नकदी
May 14, 2024, 18:19 IST
लखनऊ, 14 मई (हि.स)। उत्तर प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत 13 मई को 169.38 लाख रुपये की शराब, ड्रग और नगदी आदि जब्त की है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पुलिस, प्रवर्तन एजेंसियां, उड़नदस्तों सक्रिय होकर काम कर रही है। 13 मई तक कुल 41935.49 लाख की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किया गया। इसमें 3389.28 लाख रुपये नकद, 5233.94 लाख रुपये की शराब, 23247.10 लाख रुपये के ड्रग, 2289.87 लाख रुपये की बहुमूल्य धातुएं, 5019.52 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2755.78 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश