मंडल रेल प्रबंधक ने बारिश में रामपुर, बरेली व रोजा स्टेशन का किया निरीक्षण
मुरादाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आज बारिश के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डल के रामपुर, बरेली, बरेली कैंट, मीरानपुर कटरा एवं रोजा स्टेशन का निरीक्षण किया।
मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक( परिचालन) राकेश सिंह, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) सुशील कुमार, उप मुख्य विधुत अभियंता (निर्माण) मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम ) सुनील कुमार, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) अंशु कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह एवं मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेI
डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रामपुर स्टेशन पर किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा बरेली स्टेशन पर यार्ड का निरीक्षण किया एवं बरेली कैंट स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नयी स्टेशन बिल्डिंग, नयी लूप लाईन एवं निर्माणाधीन प्लेटफार्म का के कार्य का निरीक्षण करते हुए यहाँ यात्री सुविधाओं को परखा I रोजा स्टेशन पर किये जा रहे यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग के कार्य का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया तथा नए पॉवर केबिन, गार्ड विश्रामालय तथा प्लेटफार्म संख्या एक के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कियाI
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा