मुरादाबाद में दूसरे दिन भी बूंदाबांदी जारी, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा
मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में शनिवार की भांति रविवार को सुबह 7 बजे से से बूंदाबांदी शुरू हो गई जो सुबह साढ़े 11 बजे तक जारी रही। आज सुबह साढ़े 4 घंटे की बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया। मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि मुरादाबाद में बुधवार तक बादल छाए रहेंगे। गुरुवार से मुरादाबाद का मौसम साफ होगा।
मुरादाबाद जनपद में शनिवार सुबह 8 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी जो सुबह 11 बजे तक जारी रही थी, दोपहर 2 बजे के लगभग सूरज देवता के दर्शन हुए लेकिन कुछ देर बाद बादल छा गए थे। शनिवार शाम से मुरादाबाद में तेज हवा चलनी शुरू हो गई जिससे लोगों को एक बार फिर जनवरी माह की ठंड जैसा एहसास होने लगा।
रविवार सुबह 7 बजे से से बूंदाबांदी शुरू हो गई जो सुबह साढ़े 11 बजे तक जारी रही। आज सुबह साढ़े 4 घंटे की बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया।
बीच में दो-तीन बार बूंदाबांदी ने तेज बारिश का भी रूप लिया। जिससे आम जीवन काफी प्रभावित हो गया। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे धूप निकल आएगी और मौसम साफ हो जाएगा लेकिन मुरादाबाद में सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बदल छाएं रहेंगे। तीनों दिन कुछ देर के लिए धूप भी निकलेगी लेकिन तेज हवा जारी रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ होने का अनुमान है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन