तहसीलदार की गाड़ी से मौरंग लदे ट्रकों से अवैध वसूली में चालक सफाई कर्मी निलंबित

 


हमीरपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। तहसीलदार सदर मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो के जरिए मौरंग लदे ट्रकों से वसूली और ग्रामीणों से मारपीट मामले में आरोपी सफाई कर्मी को डीपीआरओ ने सोमवार को निलंबित कर दिया है।

डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि ब्लॉक सरीला के जलालपुर गांव में तैनात सफाई कर्मचारी विनय कुमार को उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में संबद्ध किया गया था। यह सफाई कर्मचारी थाना सुमेरपुर से मिली सूचना के अनुसार मजिस्ट्रेट अंकन गाड़ी में एवं अन्य तीन लोगों के साथ सुमेरपुर बॉदा रोड़ पर टेढ़ा के समीप गया। इसने तहसीलदार हमीरपुर द्वारा प्रयोग की जा रही गाड़ी को लेकर शराब के नशे में ग्रामवासियों से मारपीट की।

जिस पर थाना सुमेरपुर में अनुज सिंह निवासी टेढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें विनय कुमार पुत्र गौरी शंकर, ग्राम इंगोहटा, उनके साथी बृजकिशोर पुत्र बच्ची यादव निवासी टेढ़ा, रोहित निवासी काशीराम कलोनी हमीरपुर तथा एक अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर सफाई कर्मी विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश