पेट्रोल पंप पर हार्ट अटैक से टैंकर चालक की मौत

 


महोबा, 30 सितंबर (हि.स.)। कानपुर से सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय अचानक हार्ट अटैक से टैंकर चालक की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक टैंकर चालक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

महोबा जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप पर अपने टैंकर में तेल भरवा रहे मध्य प्रदेश के सीधी जनपद निवासी राजा पटेल की अचानक से हालत बिगड़ गई। आनन फानन में चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक छतरपुर से कानपुर टैंकर लेकर जा रहा था। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक टैंकर चालक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की चार संतान बताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi