ट्रक पर टूट कर गिरा हाईटेंशन तार, चालक की मौत

 


कानपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जनपद के सजेती थाना क्षेत्र में श्रीनगर रोड मुस्तफाबाद के पास बुधवार को बिजली के हाई टेंशन का तार गिर जाने से ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक से विद्युत तार हटाने के बाद शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद सूचना मिली कि सजेती के मुस्तफाबाद गांव के पास श्रीनगर रोड पर एक ट्रक पर हाईटेंशन का तार टूटकर अचानक गिर गया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक से विद्युत तार को हटाया और उसमें मौजूद चालक प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र में स्थित चौरास गांव निवासी रोहित पांडेय (45) पुत्र प्रेम शंकर पांडेय को ट्रक से बाहर निकाला गया। उसकी करंट की

चपेट में आकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल उसकी मृत्यु की जानकारी ट्रक स्वामी एवं मृतक के परिवार को दी। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा