ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत
झांसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। गरौठा क्षेत्र में भूसा लेकर जा रहे ट्रैक्टर का अचानक संतुलन बिगड़ने से उसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
27 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बसोब थाना कोंच भूसा ढोने का काम करता था। महिंद्रा ट्रैक्टर से भूसा लेकर वह आज गरौठा जा रहा था। तभी उसका ट्रैक्टर ग्राम रमपुरा से आगे अचानक असंतुलित हो गया और सड़क के नीचे जा पहुंचा। जिससे ट्रैक्टर चालक सीट से उछलकर पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्याकांत