डा. सचिन अवस्थी थे कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन
लखनऊ, 25 नवम्बर (हि.स.)। डा. राम लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सचिन अवस्थी का शुक्रवार की रात को इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया। डा. सचिन अवस्थी कैंसर से पीड़ित थे। काफी समय से उनका उपचार डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के आईसीयू में चल रहा था। गत कई दिनों से डॉ. सचिन अवस्थी दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज चिकित्सालय में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली।
लोहिया संस्थान में शनिवार को शोकसभा में बोलते हुए संस्थान की निदेशक प्रो० (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि उनका देहांत संस्थान के लिए ही नहीं अपितु लखनऊ जनपद व प्रदेश की जनता के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। खचाखच भरे हुए सभागार में शोक सभा के दौरान समस्त संवर्ग के लोगों की आंखें नम थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश